इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के नए चेयरमैन को लेकर सभी के मन में तरह तरह के सवाल थे। अब इसे लेकर सारा इंतजार खत्म हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह को आईसीसी के नए चेयरमैन का पद सौंपा गया है। उन्हें निर्विरोध चुना गया है। शाह अब ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर 2024 को खत्म होने वाला है। दरअसल ग्रेग बर्कले ने हाल ही में आईसीसी चेयरमैन पद की रेस से खुद को अलग कर लिया था। अब उनके कार्यकाल के खत्म होने के बाद जय शाह एक दिसंबर को कार्यभार संभालेंगे।
जय शाह मंगलवार, 27 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन चुने गए। इस पद के लिए शाह के खिलाफ किसी ने आवेदन नहीं किया था। ऐसे में चुनाव नहीं हुआ और वे निर्विरोध चुन लिए गए।वे मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। जय 1 दिसंबर को चेयरमैन का पद संभालेंगे। वह फिलहाल… pic.twitter.com/4cUjrKj28p
— BHARAT SAMVAD (@Bhaaratsamvad) August 28, 2024
आईसीसी का पद पाकर शाह ने इतिहास रच दिया है। वह आईसीसी के सबसे कम उम्र के चेयरमैन बन चुके हैं। और अब भारत का एक बार फिर आईसीसी में दबदबा बढ़ा है। जय शाह आईसीसी चेयरमैन बनने वाले पांचवें भारतीय हैं। उनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी के चेयरमैन रह चुके हैं। कल यानी मंगलवार को चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी। आईसीसी चेयरमैन दो सालों के तीन कार्यकाल के लिए एलिजिबल होता है और न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले ने अब तक अपने चार साल पूरे कर लिए हैं।
जय शाह आईसीसी बोर्ड में सबसे प्रमुख चेहरों में से एक ही रहे हैं। फिलहाल वो आईसीसी की पावरफुल फाइनेंस एंड कमर्शियल अफेयर्स की उप समिति के हेड हैं। वह 2022 में इस उप समिति के अध्यक्ष बने थे। अब उन्हें बीसीसीआई सचिव का पद छोड़ना होगा जिस पर वह 2019 से हैं। बोर्ड की जनरल मीटिंग अक्तूबर में होगी।बीसीसीआई में वापसी के लिए तीन साल का ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ जय शाह के लिए अक्टूबर 2025 में अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद शुरू होगा।