मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की नई वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ नेटफ्लिक्स पर गुरुवार 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब उसे लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ा हुआ है। दरअसल ये फिल्म दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के अपहरण पर आधारित है। इस सीरीज की सोशल मीडिया पर एक वर्ग द्वारा निंदा की जा रही है। इस वर्ग का कहना है कि इसमें कथित तौर पर हिजकेर्स के नाम बदलकर हिंदू नाम रखे गए हैं, जो की गलत है।
क्या है सीरीज की कहानी
नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए निकली इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट को पांच आतंकवादियों ने हाइजैक कर लिया था। विमान का हाईजैक हुआ तब उसे कई जगहों पर लैंड कराना पड़ा था। आखिरकार ये फ्लाइट अफगानिस्तान के कंधार में जाकर लैंड हुआ, जो तालिबान के कंट्रोल में था। IC814 वेब सीरीज़ में, हाइजैकर्स को चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर कहकर कोड नाम दिए गए है।
मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की नई वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ नेटफ्लिक्स पर गुरुवार 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब उसे लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ा हुआ है। दरअसल ये फिल्म दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के अपहरण पर आधारित है। इस सीरीज की… pic.twitter.com/F8BggYC3Lu
— BHARAT SAMVAD (@Bhaaratsamvad) September 2, 2024
अब सोशल मीडिया पर कई लोगों ने भोला और शंकर के नामों को लेकर गुस्सा जताया है। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि फिल्म डायरेक्टर ने जानबूझकर हाइजैकर्स का नाम हिंदू रखा, जबकि वो मुस्लिम थे।
हालांकि, जब हाईजैक हुआ था तब गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया था कि हाइजैकर्स का असल इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सईद, सनी अहमद काजी, मिस्त्री जहूर इब्राहिम, शाकिर। दावा किया जा रहा है कि ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ के निर्माताओं ने आतंकवादियों को एक विशिष्ट समुदाय के लेबल से बचाने के लिए अपहरणकर्ताओं के नाम बदलकर ‘शंकर’ और ‘भोला’ कर दिए हैं।