उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा से लेकर खेल तक के क्षेत्रों में डेवलपमेंट कर प्रदेश की छवि बदलकर रख दी है। सीएम योगी ने सोमवार को फुटबॉल प्रेमियों को सौगात देते हुए बताया कि भारतीय फुटबॉल संघ की अपेक्षा के अनुसार राज्य में फुटबॉल खेल के लिए एक हजार मैदान विकसित किए जाएंगे। दरअसल सोमवार को “मुख्यमंत्री कप” के तहत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित ‘मोहन बागान’ और ‘ईस्ट बंगाल’ फुटबॉल मैच की शुरुआत से पहले यह घोषणा की थी।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फुटबॉल को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि यूपी सरकार फुटबॉल के लिए प्रदेश भर में एक हजार खेल के मैदान विकसित करेगी।मैच के शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने उसकी शुरूआत की। उन्होंने मैदान में रखी फुटबॉल… pic.twitter.com/DO5hkAQhNO
— BHARAT SAMVAD (@Bhaaratsamvad) September 3, 2024
सीएम योगी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में पिछले दस सालों में खेल गतिविधियां तेजी के साथ आगे बढ़ी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खेलो इंडिया के माध्यम से खेल कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया है। साथ ही पीएम की प्रेरणा से प्रदेश ने इसे एक नयी दिशा देने की पहल की है। इसी के तहत प्रदेश में 57000 ग्राम पंचायतों में एक-एक खेल का मैदान बनाया जायेगा। इसके अलावा 825 विकासखंडों में एक-एक मिनी स्टेडियम और 75 जनपदों में एक-एक स्टेडियम बनाने का काम चल रहा है। प्रदेश में फुटबॉल खेल के लिए एक हजार मैदान भी विकसित किए जाएंगे।”
मैच के शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैदान में रखी फुटबॉल को किक मारकर मैच का शुभारंभ किया। जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स जमकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सभी डिस्ट्रिक्ट और 18 मंडल में एक-एक स्टेडियम फुटबॉल के लिए समर्पित करने की अपेक्षा
फुटबॉल संघ ने सभी डिस्ट्रिक्ट और 18 मंडल में एक-एक स्टेडियम फुटबॉल के लिए समर्पित करने की अपेक्षा की है। मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार भी यह चाहती है ताकि खेल आगे बढ़े। हमेशा खेल जगत में उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। दरअसल हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद और हॉकी के जाने माने खिलाड़ी केडी सिंह बाबू उत्तर प्रदेश से ही थे।