एयरो इंडिया 2023 का आग़ाज हो चुका है. पीएम मोदी ने बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो में ‘इंडिया पवेलियन’ का उद्घाटन किया. पांच दिवसीय प्रदर्शनी में 700 से अधिक रक्षा कंपनियां और 98 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. ‘एयरो इंडिया का यह संस्करण देश को सैन्य विमान, हेलीकॉप्टर, सैन्य उपकरण और नए युग के एवियोनिक्स के निर्माण के लिए एक उभरते हुए केंद्र के रूप में प्रदर्शित कर रहा है.
इस बार एयरो इंडिया-2023 का फोकस ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ विजन के अनुरूप स्वदेशी उपकरणों/टेकनॉलिजी को प्रदर्शित करने और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी बनाने पर हो रहा है. अगर बात करें इसकी थीम की तो ये The runway to a billion opportunities है. अधिकारियों ने कहा कि एयरो इंडिया में लगभग 250 बिजनेस-टू-बिजनेस समझौते होने की उम्मीद है, जिससे लगभग 75,000 करोड़ रुपये के निवेश का मार्ग प्रशस्त होने का अनुमान है.
#aeroindiashow2023 #pmmodi #bangalore #karnataka #aeroindia2023 #pmmodi #modiinbengaluru #inauguration