भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नौ मार्च से दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होगा. इस मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाएंगे. उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. दोनों टेस्ट के पहले दिन के खेल का लुत्फ उठाएंगे. ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओफरेल ने कहा, ”दोनों देशों को बांधने वाली चीजों में से एक क्रिकेट है और अहमदाबाद में मैच के एक दिन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को देखना बहुत अच्छा होगा.” आपको बता दें कि भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. अगर भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो इस टेस्ट को जीतना होगा.
#narendramodi #AnthonyAlbanese #bordergavaskartrophy2023 #indiavsaustralia #cricket #test #match #4thtestmatch #ahemdabad #cricketstadium #modi #narendramodicricketstaduim #india #australia