अमेरिका के राष्ट्रपति बिडेन के यूक्रेन का औचक दौरा करने के एक दिन बाद, चीन ने अमेरिका को आड़े हाथों लिया. और उन्हें ‘यूक्रेन में हथियारों का सबसे बड़ा सपलायर करार दिया। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने भी अमेरिका पर ‘चीन द्वारा हथियार उपलब्ध कराने के बारे में गलत सूचना फैलाने’ का आरोप लगाया। अमेरिका को ‘अवसरवादी’ कहते हुए, चीन ने व्हाइट हाउस को चेतावनी दी कि वह आग को भड़काने के लिए काम करना बंद करे। आपको बता दें कि जो बिडेन द्वारा यूक्रेन को सैन्य सहायता में 500 मिलियन अमरीकी डालर की घोषणा के तुरंत बाद चीनी बयान आया। चीन का यह भी मानना था कि अमेरिका यूक्रेन के युद्धक्षेत्र से बड़ी दौलत कमा रहा है।
#joebiden #zelensky #china #visit #usa #america #ukrainewar #russia