आज उत्तराखंड में एक बड़ा हादसे होने से टल गया। केदारनाथ से एयरलिफ्ट किया जा रहा हेलिकॉप्टर आज सुबह 8 बजे क्रैश हो गया। केस्ट्रल एविएशन के इस हेलिकॉप्टर को रिपेयरिंग के लिए आर्मी के MI-17 एयरक्राफ्ट से एयरलिफ्ट किया जा रहा था। दरअसल जिस समय हेलीकॉप्टर को एयरलिफ्ट किया जा रहा था तब तेज हवा के चलते MI-17 का बैलेंस बिगड़ गया। बैलेंस बिगड़ने के बाद पायलट ने हादसे की आशंका को देखते हुए हेलीकॉप्टर को थारू कैंप घाटी में खाली जगह ड्रॉप कर दिया, क्योंकि यहां आबादी नहीं है। अब ड्रॉप किए गए केस्ट्रल एविएशन के हेलिकॉप्टर की 24 मई को केदारनाथ में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।
केदारनाथ धाम में 24 मई 2024 को आपातकालीन लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी का सामना करने वाले क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर को वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से गौचर हवाई पट्टी ले जाया जा रहा था. शनिवार सुबह इस हेली को जब हवाई पट्टी पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी, तभी यह क्रैश… pic.twitter.com/TdAskF6rqm
— BHARAT SAMVAD (@Bhaaratsamvad) August 31, 2024
उस समय ये हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के 6 पैसेंजर लेकर केदारनाथ जा रहा था, तब इसे कैप्टन कल्पेश उड़ा रहे थे। इस हेलीकॉप्टर का उस समय हेलिपैड से 100 मीटर पहले बैलेंस बिगड़ गया था। हवा में 8 बार लहराने के बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई, जिसके बाद से 3 महीने से यह केदारनाथ में ही खड़ा था। अब आज सुबह इसे रिपेयरिंग के लिए गौचर एयरबेस ले जा रहे थे।
डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म ऑफिसर ने बताया पूरा मामला
डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म ऑफिसर राहुल चौबे ने बताया कि 24 मई को क्रिस्टल एविएशन कंपनी में टेक्निकल फॉल्ट आने की वजह से पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पहले ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। पायलट की समझ से उस वक्त चॉपर में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग हुई थी। उन्होंने बताया कि आज इस हेली को ठीक करवाने के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाने का प्लान था। इसके अनुसार सुबह सात बजे करीब एयर फोर्स के एमआई 17 हेलिकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर को टांगकर गौचर पहुंचाया जाना था। थोड़ा दूरी पर आते ही इसके वजन और हवा के कारण एमआई 17 का बैलेंस बिगड़ने लगा, जिसके चलते थारू कैंप के नजदीक पहुंचने पर एमआई 17 से हेलिकॉप्टर को ड्रॉप करना पड़ा।