ISRO ने श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केंद्र से SSLV-D2 की दूसरी विकासात्मक उड़ान को सफलतापूर्व लॉन्च किया. इसरो ने सुबह 09 बजकर 18 मिनट पर सबसे छोटे रॉकेट SSLV-D2 को लॉन्च किया. SSLV-D2, प्राथमिक पेलोड के रूप में EOS-07 और दो अन्य सह उपग्रह, जानुस-1 और आजादी एटी-2 को आसमान में ले जाएगा. EOS-07 को इसरो द्वारा डिजाइन, विकसित और निर्मित किया गया है. जानुस -1 अतंरिक्ष अमेरिका से संबंधित है और Azadi AT-2 स्पेस किड्ज़ इंडिया, चेन्नई में देशभर की लगभग 750 छात्राओं का संयुक्त प्रयास है. पिछले साल अगस्त में पहला SSLV मिशन असफल साबित हुआ और कंपन गड़बड़ी के कारण उपग्रहों को सही कक्षा में स्थापित नहीं किया जा सका.
#isro #launch #SSLVD2 #sriharikota #isro #india #highlights #india #topstories #bharatsamvad #topheadlines #news #insights #latestnews #trending