प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधान मंत्री, ली सीन लूंग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत के UPI और सिंगापुर के PayNow के बीच Cross border कनेक्टिविटी को विटनेस किया. आपको बता दे कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण (MAS) के प्रबंध निदेशक रवि मेनन ने सीमा-पार कनेक्टिविटी शुरू की. फिनटेक इनोवेशन के लिए भारत सबसे तेजी से बढ़ते इकोसिस्टम में से एक के रूप में उभरा है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री का मुख्य जोर यह सुनिश्चित करने पर रहा है कि यूपीआई का लाभ केवल भारत तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि अन्य देशों को भी इससे लाभ हो।”
#indiafirst #IndiaSingaporeRelations #leehsienloong #upi #paynow #singapore #india #rbi